Hyderabad Doctor Case : जानिए Encounter पर Supreme Court की Guidelines | वनइंडिया हिंदी

2019-12-06 2,039

हैदराबाद की महिला डॉक्टर गैंगरेप और मर्डर केस के चारों आरोपियों की एनकाउंटर में मौत हो चुकी है। हैदराबाद के नेशनल हाइवे-44 के पास एनकाउंटर हुआ। गैंगरेप और मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने लाई थी। इसी दौरान एनकाउंटर में चारों आरोपियों की मौत हो गई। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने एनकाउंटर को लेकर 16 गाइडलाइंस जारी की है। जिसमें कई आदेशों को पालन करने को कहा गया है।
#TelanganaEncounter #HyderabadDoctorCase #Telangana